रायपुर। प्रदेश में कल 19 दिसंबर से विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू हो रहा हैं। 19 से 21 दिसंबर तक चलने वाले इस सत्र के दौरान कुल 3 बैठकें होंगी। यह 6वां विधानसभा का पहला सत्र है। सत्र के पहले दिन 19 दिसंबर को नव-निर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी। इसी दिन विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा। वहीं दूसरे दिन 20 दिसंबर को राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन का अभिभाषण होगा।
सत्र के तीसरे और अंतिम दिन 21 दिसंबर को राज्यपाल के अभिभाषण पर प्रस्तुत कृतज्ञता ज्ञापन प्रस्ताव पर चर्चा होगी। सत्र के दौरान वित्तीय कार्य और अन्य शासकीय कार्य भी संपादित किए जाएंगे।