रीवा/मनगवां बस्ती में नेशनल हाईवे के पास 11-वर्षीय बालिका को लावारिस हालत में भटक रही है.की सूचना पर थाना प्रभारी जे.पी.पटेल ने तत्काल महिला पुलिस की मदद से उक्त बच्ची को अपने कब्जे में लिया. बच्ची का नाम नाम पता पूछ घबराई बालिका को मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ कर उसके परिजनों का पता लगाया तो बच्ची ने अपना नाम दिव्या कोल पिता रामशंकर कोल उम्र -12 वर्ष निवासी ग्राम आमिलहाई थाना जनेह का होना बतायी .
बच्ची ने बताया कि वह अपने किसी अन्य रिश्तेदार के यहां जाने के लिए घर में बिना बताए बस में बैठ गई थी जो मनगवा आकर बस से उतर गई और भटक गई. पुलिस स्टाफ को सूचना मिलते ही बच्ची को सुरक्षित अपने कब्जे में लेकर किसी अनहोनी से बचा लिया. आज बच्ची को उसके मौसा रजनीश पिता सिपाही लाल निवासी मिशिरगवा थाना मऊगंज के सुपुर्द किया गया. बच्ची को सुरक्षित पाकर परिजनों के ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा।