नई दिल्ली:- आजकल लोगों का जीवन भाग-दौड़ से भरा हो गया है. काम का प्रेशर्स और तनाव ने लोगों को थका दिया है और इसका असर लोगों के शारीरिक जीवन पर पड़ रहा है. इसके साथ ही इसका असर लोगों के वैवाहिक जीवन पर भी पड़ रहा है. कई लोगों के जीवन में वैवाहिक खुशियां कम हो रही हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपकी रसोई में ही एक ऐसा मसला मौजूद है, जो आपके वैवाहिक जीवन के खुशियों को बढ़ा सकता है. इसमें कई ऐसे तत्व पाए जाते हैं, जो आपको शारीरिक ताकत प्रदान करेंगे, आपकी थकान को भी दूर करेंगे, मांसपेशियों में ताकत देंगे. इसके साथ ही आपको एक नई ऊर्जा प्रदान करेंगे. इसके नियमित इस्तेमाल से आपकी मैरिड लाइफ एकदम हैप्पी हो जाएगी.
शारीरिक क्षमता नक बढ़ा देगा इसका इस्तेमाल
आयुष चिकित्सक डॉ. रास बिहारी तिवारी ने बताया कि लौंग में युजेनॉल, विटामिंस और एंटीऑक्सीडेंट जैसे तत्व पाए जाते हैं. जो शरीर में ब्लड सर्कुलेशन को सुधारते हैं और स्टेमिना को बढ़ाए रखने में मदद करते हैं. इसके साथ ही यह पुरुषों के शरीर में टेस्टोस्टरॉन लेवल को भी संतुलित रखते हैं. उन्होंने बताया कि इसका इस्तेमाल भी काफी आसान है. इसके लिए एक कप दूध में दो से तीन लौंग को उबाल लें. फिर इसे गुनगुना होने पर एक चम्मच शहद मिलाकर पिएं. इस रात में सोने से पहले लेने से आपका टेस्टोस्टरॉन लेवल में सुधार आएगा और आपकी शारीरिक क्षमताओं में भी बेहतरी होगी.
थकान और ऊर्जा को भी बनाए रखेगा नियंत्रित
आयुष चिकित्सक ने बताया कि दो से तीन लौंग को काटकर पानी में उबाल लें. इसमें अदरक और थोड़ा सा शहद मिलाकर सेवन करने से यह थकान मिटा कर एक नई ऊर्जा प्रदान करता है. उन्होंने बताया कि लौंग का तेल मांसपेशियों को ताकत देता है और इससे भी थकावट दूर होती है. अगर किसी को ज्यादा थकान महसूस हो रही है तब मांसपेशियों में लौंग के तेल की मालिश करने से काफी फायदा पहुंचता है. हालांकि लौंग का सेवन काफी सीमित मात्रा में करना चाहिए, क्योंकि इसका अधिक इस्तेमाल एसिडिटी जैसे दुष्प्रभाव को भी बढ़ा सकता है. इसके साथ ही अगर कोई किसी गंभीर समस्या से जूझ रहे हैं तब आपको अपने चिकित्सक से परामर्श लेकर ही इसका इस्तेमाल करना चाहिए.