भोपाल। शुक्रवार को रानी कमलापति स्टेशन पर एक महिला के साथ बड़ा हादसा आरपीएफ और जीआरपी के जवानों की सतर्कता से टल गया। दरअसल ट्रेन संख्या 12975 मैसूर-जयपुर एक्सप्रेस से उतरते समय एक महिला का पैर फिसल गया और वह प्लेटफार्म पर गिर पड़ी। उसे गिरता देख मौके पर मौजूद आरपीएफ के आरक्षक इंदर यादव और जीआरपी आरक्षक विक्रम तेजी से दौड़े और महिला को तुरंत ही प्लेटफार्म पर खींचते हुए उसे सुरक्षित बचा लिया। जवानों की तत्परता के कारण मौके पर बड़ी घटना होते हुए टल गई। घटना शुक्रवार शाम की है। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।