)नई दिल्ली: केंद्र और राज्य सरकारों ने महिलाओं को सशक्त बनाने और उनकी वित्तीय स्वतंत्रता को बढ़ावा देने के लिए कई वित्तीय योजनाओं की शुरुआत की है. ये पहल शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, उद्यमिता और सामाजिक कल्याण सहित कई क्षेत्रों में फैली हुई हैं. महिला सम्मान योजना से लेकर माझी लड़की बहिन योजना तक, महिलाओं के लिए बनाई गई वित्तीय सहायता योजनाओं के बारे में जानें.
सुभद्रा योजना-ओडिशा सरकार ने राज्य में महिलाओं के बीच वित्तीय स्वतंत्रता को बढ़ावा देने के लिए 2 सितंबर को सुभद्रा योजना की घोषणा की. इस कार्यक्रम के तहत, 21 से 60 वर्ष की आयु के बीच की पात्र महिलाओं को दो समान किस्तों में प्रति वर्ष 10,000 रुपये दिए जाएंगे, जो पांच वर्षों में कुल 50,000 रुपये होंगे. यह पैसे सीधे लाभार्थियों के आधार से जुड़े बैंक खातों में ट्रांसफर की जाएगी. उन्हें सुभद्रा डेबिट कार्ड भी दिया जाएगा.
माझी लड़की बहिन योजना-महाराष्ट्र सरकार ने इस साल अगस्त में माझी लड़की बहिन योजना की घोषणा की. इस योजना के तहत वंचित महिलाओं को मासिक वजीफे के रूप में 1,500 रुपये दिए जाते हैं, जबकि लाभार्थियों की वार्षिक पारिवारिक आय 2.5 लाख रुपये तक सीमित है. इस योजना का लाभ 21-65 वर्ष की विवाहित, तलाकशुदा और निराश्रित महिलाओं को दिया जाएगा.
महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र-महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र, 2023, महिलाओं के लिए एक बार की छोटी बचत पहल है. भारत सरकार द्वारा प्रायोजित इस योजना का उद्देश्य महिलाओं में बचत की आदत डालना है. यह किसी भी भारतीय महिला को, चाहे वह किसी भी उम्र की हो, खाता पंजीकृत करने और निवेश करने की अनुमति देता है. एक कानूनी या अभिभावक, जिसमें एक पुरुष अभिभावक भी शामिल है, एक छोटी बच्ची के लिए खाता खोल सकता है. इस योजना में 2 लाख रुपये तक जमा किए जा सकते हैं. महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र मार्च 2025 तक उपलब्ध है
.सुकन्या समृद्धि योजना-सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) एक सरकारी समर्थित बचत योजना है जिसे छोटी लड़कियों की शिक्षा और कल्याण के लिए बचत को बढ़ावा देने के लिए डिजाइन किया गया है. सरकार की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पहल के तहत शुरू की गई इस योजना के तहत माता-पिता या अभिभावक 10 वर्ष की आयु तक की बालिका के नाम पर खाता खोल सकते हैं. खाते में किए गए योगदान पर उच्च ब्याज दर मिलती है, जो सालाना कंपाउंड इंटरेस्ट होती है और आयकर अधिनियम की धारा 80सी के तहत कर लाभ देती है. इस योजना में किया गया निवेश बालिका के 21 वर्ष की आयु होने पर मैच्योर होता है. हालांकि, बालिका के 18 वर्ष की आयु होने पर शिक्षा और विवाह के खर्चों को पूरा करने के लिए आंशिक निकासी की जा सकती है. सुकन्या समृद्धि योजना खाता अभिभावक द्वारा 10 वर्ष से कम आयु की बालिका के नाम पर खोला जा सकता है.