नई दिल्ली : जब भी हमें चश्मे से साफ नहीं दिखता तो हम इसे हाथ में लेते हैं और दुपट्टा, साड़ी या टीशर्ट की मदद से इसे साफ कर लेते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस तरह की सफाई आपके महंगे चश्मे को खराब करने की वजह बन सकता है. जी हां, ऐसा करने से इसके ग्लास पर रैश आ जाते हैं और ये लगातार ऐसा करने से ये गहरे स्क्रैच बन सकते हैं. यही नहीं, कई लोग तो चश्मे को इतनी अधिक देर तक साफ करते हैं या ऐसी चीजों की मदद से इसे क्लीन करते हैं कि ग्लास पर धुंधलापन बन जाता है और ये परमानेंट दाग में बदल जाते हैं. ऐसा करने से ग्लास की विजिबिलिटी कम हो जाती है और आंखों व सिर में दर्द की समस्या हो सकती है. हेल्थलाइन के मुताबिक, अगर आप 20 सेकंड से अधिक देर तक किसी चश्मे के ग्लास का साफ करते हैं तो ये निश्चित रूप से खराब हो सकते हैं. इसलिए इन्हें सही तरीके से साफ करना जरूर जान लें.
इन चीजों से करें चश्मे को क्लीन-माइक्रोफाइबर क्लॉथ-क्लीनिंग सॉल्यूशन
साफ करने का सही तरीका-सबसे पहले अपने हाथों को अच्छी तरह से धोएं ताकि आपके हाथों से कीटाणु आपके चश्मे तक न पहुंचें.-अब गुनगुने पानी की मदद से चश्मे को धो लें. अगर आपके एरिया में खारा पानी आता है तो बेहतर होगा कि आप इसे डिस्टिल्ड वॉटर की मदद से साफ करें.
– अब अपने चश्मे को माइक्रो फाइबर कपड़े से पोंछ लें. अब आप क्लनिंग सॉल्यूशन को चश्मे के अंदर बाहर छिड़क लें. अगर आप डिश सोप का इस्तेमाल कर रहे हैं तो इसे पानी में घोल कर चश्मे पर रब करें.
– अब एक्स्ट्रा पानी को अच्छी तरह से झाड़ दें और चश्मे को सुखा लें.
फ्रेम इस तरह करें साफइसे भी गुनगुने पानी से धोएं और माइल्ड व लोशन फ्री सोप से इसे अच्छी तरह साफ कर लें. नोज पैड को ध्यान से साफ करें. अब इसे नल के नीचे पानी में धो लें. आप नोज पैड और ईयर पीस को क्लीन करने के लिए अल्कोहल वाले टॉवल से रगड़कर साफ कर दें.
इन गलतियों से बचें-पेपर टीशू, पेपर टॉवल जैसी चीजों से ग्लास को कभी ना रगड़ें.-नेलपॉलिश रिमूवर जैसी चीजों को ग्लास पर बिल्कुल ना लगाएं.-सलाइवा या थूक की मदद से कभी भी चश्मा साफ ना करें.