*मध्यप्रदेश:-* पूजा में ईश्वर को लगाए जाने वाले भोग का खास महत्व होता है. सनातन धर्म में सभी देवी-देवताओं की पसंद के अनुसार भोग लगाना उत्तम माना जाता है. तो वसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती को आप उनका यह प्रिय भोग लगा सकते हैं। *राजभोग:* सनातन धर्म में मां सरस्वती की उपासना का विशेष महत्व है. बता दें कि मां सरस्वती को सफेद और पीली वस्तुएं अतिप्रिय हैं. इससे देवी सरस्वती प्रसन्न होती हैं. बसंत का भी मुख्य रंग पीला होता है. मां शारदा को प्रसन्न करने के लिए राजभोग का भोग लगा सकते हैं.*बूंदी के लड्डू:* धार्मिक ग्रंथों में बताया गया है कि मां सरस्वती को बूंदी अति प्रिय है. ऐसे में आप देवी शारदा और गुरु गृह को प्रसन्न करने के लिए बसंत पंचमी पर बूंदी के लड्डू या बूंदी का भोग लगाएं. आप बूंदी या इसके लड्डूओं का प्रसाद को गरीबों में वितरित करें. इससे विद्या की देवी सरस्वती खुश होंगी.*केसर हलवा:* सरस्वती पूजा में केसर का बहुत महत्व होता है. वहीं, आप केसर का हलवा बनाकर देवी सरस्वती को प्रसाददरअसल, केसर का हलवा एक पारंपरिक भोग के रूप में अर्पित किया जाता है. कहा जाता है कि इसका भोग लगाने से मां सरस्वती सभी तकलीफों को दूर करती हैं.*बेसन के लड्डू:* बेसन के लड्डूओं को सरस्वती पूजा में भोग के रूप में जरूर रखें. बेसन से बने लड्डू पूजा आदि शुभ कार्यों के लिए बड़े ही शुभ माने जाते हैं.*नारियल की बर्फी:* सरस्वती पूजा के दिन मां सरस्वती को प्रसाद चढ़ाने के लिए अगर आप कुछ घर पर बनाना चाहते हैं तो नारियल की बर्फी भोग लगाने के लिए एक अच्छा विकल्प है. नारियल और मेवे से मिलाकर आप बहुत जल्दी इस बर्फी को बना सकते हैं. मां सरस्वती को यह चढ़ाना बहुत ही शुभ माना जाता है।