उज्जैन:- कहानी धार्मिक नगरी उज्जैन में भक्ति से लेकर बाबा महाकाल भी आज यानि सोमवार को श्री राम जी की छवि में दिखाई दिए, यहां पर भोग आरती में बाबा महाकाल का श्री रामस्वरूप में श्रृंगार किया तो वही पूरे परिसर में आकर्षक फूलों से सजा की गई है. नंदीहाल में दीप जलाए गए. वहीं, मंदिर के दोनों और श्री राम के पोस्टर लगाए गए. मंदिर के कर्मचारियों से लेकर अधिकारी पंडित पुजारी और भक्त श्री राम जी और भगवान महाकाल की भक्ति में लीन दिखाई दिए हैं.
महाकाल मंदिर प्रबंधन समिति ने एलईडी के माध्यम से अयोध्या में भगवान राम लला की प्राण-प्रतिष्ठा का सीधा प्रसारण देखने की व्यवस्था की. वहीं नंदी हॉल में भजन कीर्तन भी आयोजित किए गए हैं. भगवान महाकाल के दर्शन करने के लिए देशभर से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं जहां सभी श्री राम और बाबा महाकाल की भक्ति में झूमते नाराज आ रहे है.
भगवान महाकाल के लिए भी आज बड़ा दिन
महाकाल मंदिर के संजय पुजारी ने बताया, ‘आज जो सनातन धर्म के लिए जो सबसे बड़ा पर्व है. उसको शब्दों से बखान करना बहुत ही मुश्किल है. आज महाकाल के लिए भी उतना ही बड़ा दिन है, उनके आराध्य स्वयं के महल में सपरिवार और पूर्ण विभव के साथ पधार रहे हैं. अवंतिका नगरी महाकाल मंदिर सुबह भस्म आरती से ही भगवान राम को गर्भ गृह में ले जाया गया, उनका फूलों से और दिवाली मनाई गई.
भगवान शिव के आराध्य राम और राम के आराध्य शिव
महाकाल प्रबंध समिति सदस्य राजेंद्र शर्मा ने बताया कि हमारा शास्त्रीय कहता है हमारे वेद पुराण यह कहते हैं कि भगवान शिव के आराध्य जो है भगवान राम थे वह भगवान राम के आराध्य शिव थे तो आज तो इतना रसूलुल्लाह भगवान महाकाल के मंदिर में श्री राम जय राम जय जय राम का जाप करने वाले भगवान भोलेनाथ जबरदस्त प्रसन्न होते हैं भगवान की स्तुति करने भगवान राम की स्तुति करने से भगवान भोलेनाथ प्रसन्न होते हैं.