पेटीएम ब्रांड नाम से कारोबार करने वाली फिनटेक कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस के शेयर आने वाले दिनों में निवेशकों को मालामाल कर सकते हैं. इस फिनटेक शेयर को एक ब्रोकरेज फर्म ने जबरदस्त टारगेट दिया है.
पेटीएम से वेंचुरा सिक्योरिटीज की उम्मीदेंब्रोकरेज फर्म वेंचुरा सिक्योरिटीज को लगता है कि यह शेयर अगले 2 साल में डबल से भी ऊपर निकल सकता है. फर्म ने पेटीएम स्टॉक को 1,170 रुपये का टारगेट दिया है. बिजनेस टुडे की एक रिपोर्ट में ब्रोकरेज के हवाले से बताया गया है कि यह शेयर परिस्थितियां अनुकूल रहने (बुल केस) पर 1,444 रुपये तक चढ़ सकता है. वहीं बीयर केस में भी उसे भाव 870 रुपये पर पहुंचने की उम्मीद है.2 साल में ढाई गुने से ज्यादा रिटर्न दे सकता है शेयरपेटीएम के शेयर का मौजूदा भाव 540 रुपये के आस-पास है. सुबह 11 बजे यह शेयर 1.12 फीसदी की तेजी के साथ 544 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा था. यहां से तुलना करें तो वेंचुरा सिक्योरिटीज के हिसाब से पेटीएम का शेयर अगले दो साल में अपने निवेशकों को 165 फीसदी तक का शानदार मल्टीबैगर रिटर्न दे सकता है. यानी अभी पैसे लगाने वालों को दो साल में ढाई गुने से ज्यादा का फायदा हो सकता है.
सामान्य परिस्थिति में भी मल्टीबैगर रिटर्न की उम्मीदवेंचुरा सिक्योरिटीज का अनुमान कहता है कि सामान्य परिस्थिति में पेटीएम के शेयर से अगले 2 साल में निवेशकों को 116 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है. यानी अगर परिस्थितियां बुलिश नहीं रहीं, तब भी दो साल में पेटीएम का रिटर्न मल्टीबैगर होगा. बीयरिश कंडिशन रहने पर वेंचुरा सिक्योरिटीज को पेटीएम के शेयर से 61 फीसदी के रिटर्न की उम्मीद है.ज्यादातर निवेशकों को हुआ है नुकसानपेटीएम के शेयर का बाजार में अब तक का प्रदर्शन कोई खास नहीं रहा है, बल्कि उसने निवेशकों को नुकसान ही कराया है. यह शेयर बीते 5 दिनों के हिसाब से लगभग ढाई फीसदी के नुकसान में है. एक महीने के हिसाब से शेयर 10 फीसदी से ज्यादा के फायदे में है, लेकिन 2024 में अब तक का रिटर्न लगभग16 फीसदी निगेटिव में है. 1 साल के हिसाब से शेयर 36 फीसदी से ज्यादा गिरा हुआ है.