
रायपुर। छत्तीसगढ़ में पुलिस ने अब पासपोर्ट वेरीफिकेशन को आसान बनाने के लिए काम शुरु कर दिया है। इसके लिए एक पायलेट प्रोजेक्ट तैयार किया गया है। राजधानी रायपुर समेत दुर्ग, रायगढ, सरगुजा, कोरबा एवं बिलासपुर के 18 पुलिस थानों में यह व्यवस्था लागू की गई है। पुलिस का कहना है कि इस प्रक्रिया से 21 दिनों में वेरिफेकेशन का काम किया जा रहा है। पासपोर्ट वेरिफिकेशन सहित पुलिस वेरिफिकेशन की प्रक्रिया आम लोगों के लिए अब तक काफी कठिन और जटिल रही है। अभी भी लोगों को शासकीय कामकाज के लिए पुलिस वेरिफेकेशन करवाना पड़ता है। इस काम के लिए कार्यालयों से लेकर थानों तक चक्कर लगाने में परेशानी का सामना करना पड़ता लेकिन फिलहाल पासपोर्ट के लिए वेरिफिकेशन में आसानी होने उम्मीद है।
पासपोर्ट वेरिफिकेशन की जटिल प्रक्रिया व उसमें लगने वाले अनावश्यक समय को दूर करने हेतु छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा एम पासपोर्ट ऐप की व्यवस्था लागू की गई है। पुलिस का दावा है कि इस ऐप के माध्यम से पासपोर्ट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया को सरल व पारदर्शी बनाया गया है। एम पासपोर्ट वेरिफिकेशन फार्म ऑनलाइन ही पासपोर्ट कार्यालय से सीधे पुलिस अधीक्षक कार्यालय (जिला विशेष शाखा) एवं संबंधित थाना को भेजा जाता है। थाना की वैरिफिकेशन फार्म प्राप्त होते ही बीट आरक्षक द्वारा सत्यापन करने के बाद ऑनलाईन रिपोर्ट सबमिट किया जाता है। थाने द्वारा सबमिट रिपोर्ट को पुलिस अधीक्षक द्वारा ऑनलाइन ही अनुमोदित करने के पश्चात यह रिपोर्ट पासपोर्ट प्राधिकारी को प्रेषित कर दिया जाता है।
यह सारी प्रक्रिया ऑनलाइन एवं पारदर्शी होने के आवेदक पासपोर्ट वेरिफिकेशन की वर्तमान स्थिति को बिना कार्यालय में जा देख सकते वर्तमान में राज्य के 6 रायपुर दुर्ग, रायगढ, सरगुजा, कोरबा एवं बिलासपुर के 18 थानों में एम पासपोर्ट की व्यवस्था टेस्ट रन पायलेट प्रोजेक्ट रूप में प्रारंभ की गई है। इन जिलों थानों द्वारा 21 दिन समयावधि में पासपोर्ट वेरिफिकेशन पूर्ण पासपोर्ट प्राधिका को भेजा जा रहा है